आज दिनांक 05/11/2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने थाना बिठूर क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य बिंदु:*
– *सुरक्षा बल*: घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए
– *भीड़ नियंत्रण*: भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी बैरिकेडिंग की व्यवस्था का जायजा लिया |
– *निगरानी*: सुरक्षा के लिए कैमरों और ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाएगी।
इन कदमों का उद्देश्य कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करना है, ताकि यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
