कानपुर
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने बिठूर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौकी नॉशीलधाम के पास एक अनियंत्रित ऑटो नाले में गिर गया जिससे उसमें बैठे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।बाकी अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के भागीरथ की पत्नी समता थाना मंगलपुर के बीसलपुर निवासी सुधीर उर्फ गोलू समेत कई अन्य श्रद्धालु बिठूर घाट पर गंगा स्नान के लिए ऑटो से जा रहे थे तभी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नौशील धाम चौकी के पास स्थित मंगलदीप अपार्टमेंट के सामने ऑटो असंतुलित होकर नाले में गिर गया।ऑटो के नाले में गिरने की सूचना पाकर मौके पर पुलिसकर्मी व पीआरबी के जवान पहुंचे और ऑटो को बाहर निकालने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा हैलेट अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा समता व सुधीर उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया गया। तथा अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ अन्य पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही वाहन चालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
