फजलगंज थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता

 

कानपुर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के निर्देशन में सेंट्रल डीसीपी श्रवण कुमार सिंह एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह मिल एरिया चौकी प्रभारी कवींद्र खटाना चौकी प्रभारी गुमटी पंकज कुमार ने क्षेत्र में कबाड़ की आड़ में अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया

 

थाना प्रभारी फजलगंज सुनील सिंह अपने सहयोगी चौकी प्रभारी के साथ दबिश मारकर चोरी की गाड़ियों को काटकर कबाड़ में बेचने वालों को किया गिरफ्तार

 

वही छापेमारी पर कबाड़ की आड़ में अवैध तरीके से कारोबार करने वाले कारोबारियों में मचा हड़कंप

 

50 वर्षों से अधिक कबाड़ की आड़ में संचालित कबाड़ियों का चोरी के वाहनों खरीद बिक्री पर पुलिस का कसा शिकंजा

 

फजलगंज थाना पुलिस को मौके से चोरी के कटे हुए अधूरे ट्रक पिकअप के पार्ट और कबाड़ के ढेर सारे लाखों का अवैध सामान बरामद कर पुलिस ने अवैध रूप से कबाड़ का काम करने वाले माफिया को किया गिरफ्तार

 

इस सफल कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी फजलगंज सुनील सिंह,चौकी प्रभारी गुमटी पंकज कुमार,मिल एरिया चौकी प्रभारी कवींद्र खटाना, उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मयंक, उप निरीक्षक अंकुश अग्रवाल,म.उ.नि.मुस्कान, म.ऊ.नि.अल्पी, हे.का.विनय, हे.का.अजय सिंह, का.कार्तिक की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *