जिलाधिकारी कानपुर के निर्देश पर जारी है सड़क सुरक्षा अभियान एसडीएम नरवल के नेतृत्व में चला संयुक्त अभियान
02 भारी वाहन सीज, 65 वाहनों पर 4.27 लाख रुपये का चालान
कानपुर नगर,जिलाधिकारी के निर्देश पर नर्वल तहसील क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सख्ती से लागू करने हेतु प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा, एसीपी अभिषेक पांडेय और एआरटीओ प्रवर्तन टीम ने थाना महाराजपुर, नरवल और चकेरी की पुलिस के साथ नरवल मोड़ पर चेकिंग अभियान संचालित किया।अभियान में 02 भारी वाहन सीज किए गए और 65 वाहनों पर कुल 4.27 लाख रुपये के चालान किए गए। टीम ने ब्रेथ एनालाइज़र से चालकों की जांच भी की।प्रवर्तन मुख्यतः बिना नंबर प्लेट या छिपी नंबर प्लेट वाले वाहन, ओवरलोडेड वाहन, टैक्स बकाया, बिना तिरपाल खनिज ढुलाई, प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने, शराब पीकर वाहन चलाने और डीएल न दिखाने जैसे मामलों पर केंद्रित रहा। हाल में बिना नंबर या धुंधले नंबर वाले वाहनों के कारण हिट-एंड-रन मामलों में वृद्धि दर्ज की गई थी, जिसके समाधान हेतु यह अभियान तेज किया गया है।
