आज मा विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री सतीश महाना जी ने महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के एक्सिस कॉलेज, हाथीपुर रुमा में युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन, कानपुर नगर द्वारा आयोजित मा. सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ कर प्रतिभागी युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो, भारोत्तोलन, खो-खो, शतरंज एवं रस्साकशी जैसी विविध खेल विधाओं की खेल स्पर्धा से युवाओं में खेलभावना, अनुशासन, टीमवर्क तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जो उनके भविष्य निर्माण की नींव है।
