आज 8 दिसंबर

*फर्जी दस्तावेजों से फर्जी वोटर बने लोगों के नाम कटने से विपक्षी दलों में खलबली।स्वतंत्रत देव सिंह*

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज सुबह भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट में आगमन हुआ ।वहां उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित व जिला पदाधिकारियों मॉनिटरिंग टीम के साथ एस आई आर अभियान पर चर्चा की ।इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा हम देश के हर पात्र मतदाता का सम्मान करते चाहे वो हमको वोट देता हो या नहीं।आज अखिलेश यादव सहित सभी विपक्षी दल गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ इसलिए दुष्प्रचार कर रहे क्यों कि फर्जी दस्तावेजों से फर्जी वोटर बने लोगों का नाम कट रहा और घुसपैठियों की पहचान हो रही । उन्होंने कहा हमारे सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र से काम कर रही सरकार की सभी योजनाएं इस देश के सभी निवासियों के लिए जाति धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। बीजेपी के कार्यकर्ता उन वास्तविक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वा रहे हैं जिनका नाम किसी कारणवश से सूची से कट गया है

उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई की विचारधारा का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद भाजपा का मूल मंत्र है, भारत माता की जय वंदे मातरम हमारी संस्कृति है।

बाबा साहब अंबेडकर जैसे महापुरुषों का कांग्रेस केलोग अपमान करते हैं।और उनके नाम का तीर्थ स्थल बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है आज देश का कोई बेटा बेटी चाहे अफगानिस्तान में फंसा हो चाहे पाकिस्तान में फंसा हो चाहे किसी मुल्क में फस गया हो उसको अपने देश में सुरक्षित लाने का काम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र आदरणीय नरेंद्र मोदी ने किया है।उन्होंने सभी पदाधिकारियों से पूरी ऊर्जा के साथ एस आई आर अभियान में लग जाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रमुख रूप से रामकिशोर साहू,एम एल सी अविनाश सिंह चौहान जन्मेजय सिंह,अवधेश सोनकर,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,संतोष शुक्ला,रंजीता पाठक, रोहित साहू सीमा एमबीए,सत्यम गुप्ता अनुपम मिश्रा ,नीरज गुप्ता सरोज सिंह,अनुप्रिया दोषी,ऋचा सक्सेना विनय पटेल ,रामलखन रावत संजय विश्वकर्मा,नवाब सिंह सुनीता गौड़ विधि राजपाल मनु गोयल हिमांशु शर्मा अभिषेक दीक्षित ,यश जायसवाल,रामकुमार सिंह,राधा सैनी अक्षय द्विवेदी अभिराज सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे।

इसके बाद उसके बाद स्वतंत्र देव सिंह ने आर्यनगर विधानसभा के जनरल गंज मंडल के एक शक्ति केंद्र व मंडल पदाधिकारियों की बैठक राजस्थान भवन बिरहाना रोड में ली यहां उन्होंने कहा कि आप सब बिना इस लालच के की पार्टी आप को कुछ देगी सिर्फ काम करते रहिए ।ऐसा भी समय आएगा कि आप ने जितनी कल्पना भी नहीं की होगी उससे कई गुना पार्टी आप को एक साथ दे ।आप इतिहास उठा के देख लीजिए पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक पार्टी का मूल कार्यकर्ता ही बना है। एस आई आर पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर आप वास्तविक मतदाता को वोटर बनाने में और फर्जी का नाम का नाम कटवाने में कामयाब हो गए तो 2027 में आर्यनगर में भाजपा का विधायक होगा वो भी आप लोगों में से कोई एक होगा।बैठक में प्रमुख रूप से रोहित साहू,नवाब सिंह योगेश पांडे, विकास जायसवाल,सुभाष गौड़ आशीष तिवारी,संतोष राठौर,जय प्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *