आज दिनांक 8.12.2025 दिन सोमवार को 212-गोविंद नगर विधानसभा के लाजपत नगर मंडल के वार्ड-20 फजलगंज की बूथ संख्या-160 पर माननीय सुरेंद्र मैथानी विधायक जी के द्वारा प्रवास कार्यक्रम माननीय मंडल अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में आम जनमानस के मध्य पत्रक वितरित कर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)अभियान कार्यक्रम संपन्न किया गया
संपर्क के दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से लोगों ने अवगत कराया जिस विधायक जी के द्वारा तत्काल निर्देशित करते हुए समाधान कराया गया, BLO,BLA-2, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विधायक जी के द्वारा मार्गदर्शन किया गया एवं शत प्रतिशत हुए SIR के कार्य का अवलोकन किया बूथ पर कुल मतदाता 1160 में 840 मैप्ड किए गए एवं 19 मृत्यु,51 स्थानांतरित, 52 डुप्लीकेट, 193 एब्सेंट एवं पांच अन्य की स्थिति रही
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अजय राय जी प्रेम सिंह जी अजय गुप्ता जी अरुण दुबे जी महामंत्री दीपक राजपूत जी, संतोष सिंह जी, प्रदीप भाटिया जी, राधा पांडे जी हनुमान पांडे जी राघवेंद्र दुबे जी सतीश शुक्ला जी,शोभा शुक्ला जी एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
