08:12:2025

 

*सपा के चार विधान सभा क्षेत्रो मे एस.आई.आर कैंप लगे मतदाताओ के गणना प्रपत्र भरवाकर बी एल ओ को सुपुर्द सपा के बी एल ए घर घर जाकर मतदाताओ से मिलकर मतदाताओ को फार्म दिलाये वाजिब मतदाता छूटने न पाये*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर सोमवार

समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद व एस.आई.आर प्रभारी पूर्व सांसद राजाराम पाल के साथ सपा द्वारा आयोजित गोविंद नगर,किदवई नगर,सीसामऊ,आर्य नगर चारो विधान सभा क्षेत्रो मे बर्रा 2,सी,एन,जी चौराहा नौबस्ता,मसवानपुर,दलेल पुरवा,घुसियाना,किदवई नगर 48 क्वार्टर मे एस.आई.आर कैंपो मे पहुंचकर कार्यकताओ को सम्बोधित किया

अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकतागण बी एल ओ को गणना प्रपत्र फॉर्म जमा कराये तथा मतदाता के प्रत्येक परिवार के बीच पहुंचकर फॉर्म जमा कराने मे कठिनाई आये तो उसे तुरंत हल कराये और कोई वाजिब मतदाता का नाम कटने न पाये।।

 

प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,पूर्व सांसद राजाराम पाल,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,रजत मिश्रा,अर्पित त्रिवेदी,दीपक खोटे,शादाब आलम,मो सारिया,वरुण जयसवाल,आकाश यादव,हुकुम सिंह,सुधांशु मिश्रा,विनय गुप्ता,सुभाष द्विवेदी,एहसास बॉबी,दानिश मोईन,रामा यादव,ज्ञानेन्द्र यादव,राजेंद्र कोरी,तस्लीम खान आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *