कोई भी आतंकवादी इस्लाम का वफादार नहीं हो सकता: हाशिम अशरफ़ी

 

 

 

कानपुर 7 दिसम्बर मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित सालाना मीटिंग व जश्ने गरीब नवाज़ मनाया गया जिस में अराकीन और जिम्मेदार शरीक रहे जिस की सदारत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने फरमाई पिछले साल की तरह इस साल भी गरीब नवाज हफ्ता बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें शहर के मुख्तलिफ मक़ामात पर प्रोग्राम होंगे जिसमें जश्ने गरीब नवाज नाम से जलसे करके ख्वाजा गरीब नवाज की तालीम मोहब्बत,सब्र मानवता, अहिंसा, भाईचारा, अखलाक आम किया जाएगा,लंगर खिलाया जाएगा, मरीजों को फल तक्सीम किए जाएंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रोग्राम की तफसील बताई जाएगी वाज़ेह हो कि गरीब नवाज हफ्ते का आगाज़ 19 दिसंबर से किया जाएगा इस अवसर पर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने कहा कि आतंकवाद और दहशत गर्दी की पुर ज़ोर निंदा करते हुए कहा कि कोई भी आतंकवादी इस्लाम का वफादार हरगिज़ नहीं हो सकता क्योंकि इस्लाम और सूफिया ए किराम ने हर तरह की दहशत गर्दी और आतंक का बायकॉट किया है प्रदूषण की वजह से पानी और हवा ज़हरीली हो गयी है !लिहाज़ा फटे टायर,ट्यूब,प्लास्टिक,बिजली के तार आदि जलाकर धुँआ फ़ैलाने से बचें मजीद अपील करते हुए कहा कि शादियाँ आसान तरीके से कम खर्च में सादगी के साथ करें इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाजी सय्यद खुर्शीद आलम,जमील खैराबादी , हाजी वसीम खान,हाफिज अब्दुर्रहीम बहराइची,मुफ्ती कासिम मिस्बाही,अब्दुल करीम, हाजी अरबी हसन,हाजी सईद फफखरूद्दीन बाबू,अकील हसन बव्वन,हाफिज बहारुद्दीन अशरफी आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *