कानपुर ब्रेकिंग

 

शिव बदन सिंह आरपीएफ चौकी इंचार्ज ने फरार चल रहे अपराधी को दौड़कर धर दबोचा हमेशा बिठूर से लेकर कल्याणपुर अनवरगंज आरपीएफ में चर्चा का विषय बने रहते हैं बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं इसीलिए इन क्षेत्रों की जनता शिव बदन सिंह जी के लिए हर समय प्रशंसा करती हैआज दिनांक 08/12/25 को कानपुर अनवरगंज के ASI/RPF शिवबदन सिंह साथ स्टाफ द्वारा माननीय न्यायालय ACJMR फतेहगढ़ महोदय द्वारा जारी गिरफ्तारी के वारंट के तामिला क्रम में वाद संख्या 1554/24 धारा 160(2) रेलवे एक्ट मामले के अभियुक्त इश्तियाक अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी 130/6 बाकरगंज थाना बाबू पुरवा जिला कानपुर नगर उम्र 42 वर्ष के पते पर दविश देकर गिरफ्तार किया। अभियुक्त पिछले काफी समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।अभियुक्त को दिनांक 09/12/25 को माननीय न्यायालय ACJMR फतेहगढ़ के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *