*भोर में सड़क सुरक्षा पर कड़ी कार्रवाई, 14 वाहन सीज*

 

*ओवरलोड, फिटनेस फेल और प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान* *₹8.78 लाख का जुर्माना*

 

कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार भोर में बिल्हौर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और प्रवर्तन को लेकर संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। तापमान गिरने के बावजूद प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की टीम तड़के से ही मुख्य मार्गों पर मुस्तैद रही। अभियान में एसडीएम बिल्हौर, एआरटीओ प्रवर्तन, एसीपी बिल्हौर के साथ बिल्हौर और ककवन थानों की पुलिस फोर्स शामिल रही।

 

जांच के दौरान 14 ओवरलोडेड वाहनों को मौके पर सीज किया गया, जबकि 52 वाहनों के चालान विभिन्न अनियमितताओं पर किए गए। ओवरलोड, अल्टरेशन, टायरों की कम गहराई, प्रेशर हॉर्न से शोर प्रदूषण, फिटनेस फेल, बीमा फेल और टैक्स फेल जैसी गंभीर कमियां सामने आईं। कुल ₹8,78,500 का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने कहा कि भारी वाहनों की निगरानी और दस्तावेज़ सत्यापन अब और कड़े रूप में होंगे।

 

एसडीएम बिल्हौर संजीव दीक्षित ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तड़के शुरू किया गया यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। ओवरलोड, फिटनेस फेल और प्रेशर हॉर्न जैसे खतरनाक उल्लंघनों पर शून्य सहनशीलता की नीति जारी रहेगी। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *