*चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के स्टेडियम में 11 दिसंबर 2025 को 635 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह*
*बायोमेट्रिक/फेस अटेंडेंस से होगी दूल्हा-दुल्हन की उपस्थिति*
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के स्टेडियम (मैदान) में 11 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले 635 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को पूर्णतया सुव्यवस्थित कराने हेतु पार्किंग, पेयजल, पंडाल, मंडप, सफाई, सुरक्षा, आवागमन मार्ग एवं बैठने की व्यवस्था मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होना है सामूहिक विवाह इसके संबंध में सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण कराते हुए लगाए गए समस्त व नोडल अधिकारी नामित द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारियाँ सभी अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जाना है जिसके संबंध में अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन को विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार को सभी नामित अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम
स्थल पर बड़े-बड़े साइनेज लगाए जाएँ, ताकि प्रतिभागियों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही संपूर्ण पंडाल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएँ।
जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जगह-जगह डस्टबिन और नियमित सफाई हेतु पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि
सभी जोड़ों की उपस्थिति बायोमेट्रिक/फेस अटेंडेंस के माध्यम से अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जानी है जिसकी समुचित व्यवस्था कराई जाए इसके लिए जो काउंटर बनाए जाए उसमें बायोमेट्रिक के किए जाने वाले जोड़े को बायोमेट्रिक हो गई है इसके लिए चिन्हांकन बैंड लगाया जाए ।
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उद्देश्य एवं पात्रता*
वित्तीय वर्ष 2025-26 में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अंतर्गत
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रित, जरूरतमंद, विधवा, परित्यक्ता, तथा तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सर्वधर्म समभाव, सामाजिक समरसता एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में
अनुमानित उपस्थितजन लगभग 14,000 आने है जिसके दृष्टिगत तैयारिया। पूर्ण कराने के निर्देश समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए ।
*विकास खंड/नगर इकाईवार पात्र जोड़ों की संख्या*
1 खंड विकास अधिकारी, घाटमपुर 94
2 खंड विकास अधिकारी, भीतरगाँव 71
3 खंड विकास अधिकारी, पतारा 99
4 खंड विकास अधिकारी, सरसौल 69
5 खंड विकास अधिकारी, बिधनू 55
6 खंड विकास अधिकारी, बिल्हौर 31
7 खंड विकास अधिकारी, शिवराजपुर 33
8 खंड विकास अधिकारी, चौबेपुर 30
9 खंड विकास अधिकारी, ककवन 47
10 खंड विकास अधिकारी, कल्याणपुर 26
11 नगर आयुक्त, नगर निगम कानपुर 43
12 अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बिल्हौर 01
13 अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत बिठूर 00
14 अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका घाटमपुर 10
15 अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका शिवराजपुर 06
कुल — 635
*योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता*
प्रत्येक जोड़े पर कुल ₹1,00,000 की धनराशि व्यय की जाएगी—
1. ₹60,000 – डीबीटी के माध्यम से कन्या के बैंक खाते में
2. ₹25,000 – वैवाहिक उपहार सामग्री, जैसे—
साड़ी, चुनरी, पैंट-शर्ट कपड़ा, चांदी की पायल-बिछिया, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी, फैन, गद्दा, रजाई आदि।
3. ₹15,000 – कार्यक्रम आयोजन व्यय, जैसे—भोजन, पंडाल, फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल आदि।
सभी जोड़ों एवं परिजनों के लिए नाश्ता व भोजन की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।
