09:12:2025
*कानपुर की दसो विधान सभा क्षेत्रो मे नौ लाख से अधिक मतदाताओ के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे*
*सभी बूथो पर बी एल ओ तथा बी एल ए की बैठक बुलाकर भौतिक सवेक्षण कराकर मतदाताओ के साथ अन्याय होने से बचाया जाये*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर मंगलवार
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर एस.आई.आर थिंक समिति की बैठक सपा हाल नवीन मार्केट मे दिन मे 3 बजे सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता मे आरंभ हुई
बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुर महानगर की दसो विधान सभा क्षेत्रो से लगभग नौ लाख से अधिक मतदाता एस.आई.आर गणना प्रपत्र फार्म भरने से वंचित रह गये है जिसमे अपसेन्ट तथा सिफ्टेड की सख्या ज्यादा है
अध्यक्ष फजल महमूद ने सम्बोधन मे कहा कि बिल्हौर विधान सभा 80 हजार से अधिक बिठूर विधान सभा मे 40 हज़ार से अधिक कल्याणपुर विधान सभा मे 1,10,000 से अधिक गोविंद नगर विधान सभा से 96 हजार, सीसामऊ विधान सभा मे 60 हजार,आर्य नगर विधान सभा मे 97 हजार से अधिक किदवई नगर विधान सभा मे 75 हजार के आस पास कैंट विधान सभा मे एक लाख 20 हजार के आस पास महाराजपुर से एक लाख 5 हजार के आस पास सिफ्टेड, अपसेन्ट का नाम गणना प्रपत्र फॉर्म जमा करने से वंचित रह गये इसके अलावा एक लाख से अधिक मृतको का नाम भी प्रपत्रो अलग हो गया है
अध्यक्ष फजल महमूद ने सम्बोधन मे कहा थिंक समिति की एस.आई.आर आकंलन रिपोर्ट सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को भेज दी गई है चुनाव आयोग तथा प्रशासन से मांग की है कि नौ लाख के आस पास जो गणना प्रपत्र भरने से वंचित रह गये है उनका भौतिक सत्यापन कराकर गणना प्रपत्र भरवाने का निर्देश करे ताकि कोई मतदाता वंचित न रह जाये।।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,इशरत इराकी,आनंद शुक्ला,शबाब अबरार,दीपक खोटे शादाब आलम मौजूद रहे।।
