कानपुर
अनवरगंज थाना अंतर्गत बांसमंडी चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला की तत्परता से गुमशुदा व्यक्ति को किया सकुशल बरामद, परिवार में खुशी की लहर
थाना अनवरगंज अंतर्गत बांस मंडी चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला व सहयोगी पुलिस टीम ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए गुमशुदा थाना अनवरगंज अंतर्गत शाकिर हुसैन पुत्र हिमायत हुसैन निवासी 89/209 बेबिस कंपाउंड को सकुशल बरामद कर परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे “चिन्हरण एवं अभियाचन” अभियान के तहत उप निरीक्षक राहुल शुक्ला तथा उनकी टीम ने तेजी दिखाते हुए सिर्फ कुछ ही घंटों में व्यक्ति को सुरक्षित खोज निकाला।
43 वर्षीय मो.शाकिर हुसैन 05 दिसंबर से लापता था। परिजनों की तहरीर पर तुरंत सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और क्षेत्रीय कार्रवाई पर पूरी तत्परता से व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद किया। पुलिस टीम के इस मानवीय कार्य की परिजनों द्वारा जमकर सराहना की गई।
बरामद करने वाली टीम में
बांसमंडी चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला, थाना अनवरगंज, कांस्टेबल प्रमांशु कुमार थे।
थाना अनवरगंज पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि त्वरित कार्रवाई और जिम्मेदारी ही पुलिस- जनसहयोग की असली पहचान है।
