#कानपुर नगर
*मानवाधिकार दिवस पर रक्तदान शिविर, विद्यार्थियों व नागरिकों ने दिखाई मानवता की मिसाल*
दिनांक: 10 दिसम्बर, 2025
स्थान: कानपुर।
*मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आज डी.सी. लॉ कॉलेज, कानपुर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।* “मानवता केवल शब्द नहीं, हमारा कर्म है” की थीम पर आधारित इस पुनीत कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और जागरूकता की भावना को मजबूत करना था।
यह शिविर विधि छात्र मोर्चा तथा कॉलेज प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं नगर के जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
कार्यक्रम संयोजक अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मानवाधिकार दिवस पर रक्तदान का यह आयोजन इसलिए विशेष है, क्योंकि जीवनदान का अधिकार सर्वोच्च मानवाधिकार है। रक्तदान के माध्यम से हम किसी की जिंदगी बचाने का संकल्प पूरा कर सकते हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. पी. मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि विधि की पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का ऐसे सामाजिक कार्यों से जुड़ना सराहनीय है। यह शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।
रक्तदान शिविर में आयोजकों द्वारा सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल रक्त की जरूरत को पूरा करने में सहयोग दिया, बल्कि समाज के सामने एक प्रेरणादायी उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
