अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ अब कानपुर में देंगे परामर्श

 

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल में होगी विशेष ओ पी डी। लिवर की गंभीर बीमारियों के लिए मिलेगा विशेषज्ञ परामर्श

 

 

 

कानपुर, उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रखते हुए,अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा कानपुर के गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल में लिवर से जुड़ी बीमारियों एवं लिवर ट्रांसप्लांट हेतु विशेषज्ञ परामर्श दिया जाएगा।

इस विशेष ओपीडी का नेतृत्व डॉ. अभिषेक यादव, सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी, लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जरी, अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ करेगे । डॉ. यादव हर महीने के तीसरे बुधवार को द गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे।इस ओ पी डी को लॉन्च करते हुए डॉ अभिषेक यादव ने मीडिया को बताया “भारत में हर साल 2.5 से 3 लाख लोग लीवर रोग और लीवर सिरोसिस के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। लीवर रोग अब भारत में मृत्यु का 8वां सबसे आम कारण बन चुका है, जबकि 10 साल पहले यह 10वें स्थान पर था। भारत में सालाना केवल 2500–3000 लीवर ट्रांसप्लांट ही होते हैं, जो कि वास्तविक ज़रूरत का केवल 1–2 फीसदी ही है। फैटी लीवर डिजीज तेजी से बढ़ रही है और भारत की 30-35 फीसदी आबादी इससे प्रभावित है, कुछ क्षेत्रों में यह संख्या 50 फीसदी तक पहुँच चुकी है। उत्तर प्रदेश की आबादी जो कि भारत की लगभग 17 फीसदी आबादी का हिस्सा है, में करीब 50,000-60,000 लोग हर साल लीवर रोगों के कारण मौत के मुंह में चले जाते! द गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल के चेयरमैन और वरिष्ठ गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. वी.के. मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “चिकित्सा विज्ञान में हुई प्रगति के कारण अब लीवर ट्रांसप्लांट की सफलता दर 95% से 97% तक हो गयी है जो यह साबित करती है कि यह सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है।इस पहल के तहत कानपुर में अपोलो लिवर क्लिनिक से मरीजों को विशेषज्ञ देखभाल और आधुनिक तकनीक का लाभ सीधे मिल सकेगा।डॉ. मयंक सोमानी, एमडी और सीईओ, लखनऊ और कानपुर के बीच बन रहे आगामी एक्सप्रेसवे (Upcoming Expressway) और बेहतर कनेक्टिविटी के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा, “लखनऊ और कानपुर के बीच कनेक्टिविटी सुधरने से मरीजों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। अब एडवांस लीवर केयर (Advanced Liver Care) के लिए मरीजों को लंबी दूरी तय करके दिल्ली या मुंबई भागने की जरूरत नहीं है।” एक्सप्रेसवे के शुरू होने से, कानपुर के मरीज महज 45 मिनट में लखनऊ पहुंच सकते हैं कानपुर में हमारे विशेषज्ञों की उपस्थिति स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत और सुविधा साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *