कानपुर 10 दिसंबर
*एस आई आर अभियान में 3डी (डिटेक्ट, डिलीट, डिपोर्ट)मिशन में कार्यकर्ता कार्य करे। प्रकाश पाल*
भाजपा कानपुर उत्तर जिला के अंतर्गत आज क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने मरियमपुर पोलिंग सेंटर के बूथ संख्या 162 से 172 तक चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की बिंदुवार समीक्षा की।
समीक्षा बैठक नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई, जहाँ अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिए गए।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 3D (Detect–Delete–Deport) मिशन के तहत पूरी निष्ठा से कार्य करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय नागरिक ही मतदाता सूची में शामिल हों
घुसपैठियों को चिह्नित कर नामांकन से रोका जाए
किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतदाता बनने का अवसर न मिले
यह दायित्व प्रत्येक राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता का है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था और राष्ट्रहित सुरक्षित रहे।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में 11 किलो गुलगुला वितरित कर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में हाल ही में प्रांतीय परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों नंदिता मिश्रा, आशा पाल, शिल्पी सोनकर एवं सुधीर गुप्ता को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
नेताओं ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,जन्मेजय सिंह सतेंद्र पांडेय अरुण पाल,रामलखन रावत, रंजीता पाठक विनय पटेल रोहित साहू,किरन पांडे सीमा एमबीए, अनुप्रिया दोषी,सुनीता गौड़ ,गौरव पांडे सरदार रमिंदर सिंह सुनील जायसवाल नवाब सिंह अभिनव तिवारी गौरव द्विवेदी रवि पांडे, विधि राजपाल प्रभाकर अवस्थी पूनम कंवर सुनील श्रीवास्तव,अभिषेक दीक्षित,अभिराज सिंह,राधा सैनी मनोज त्रिपाठी,श्याम कुमार,नीलम चौरसिया दिनेश मौर्या सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।
