पैदल मार्च कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा
कानपुर, आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ उत्तर प्रदेश लखनऊ के आह्वाहन पर जनपद कानपुर नगर की इकाई, मंडल व केंद्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के संघ भवन कानपुर में सभा करने के बाद कतारबद्ध होकर कार्यालय जिलाधिकारी कानपुर नगर आए सेवानिवृत्त इंजीनियर्स मांगों से संबंधित पट्टीयां व बैनर लिए हुए थे। जिलाधिकारी प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उ.प्र. को मांगों से संबंधित ज्ञापन मंडल सचिव कानपुर मंडल इंजीनियर सुरेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सौंपा गया। इसके पश्चात सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स कार्यालय मंडलायुक्त पहुंचे वहां मंडलायुक्त प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन की मुख्य मांगे निम्नवत रही पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित कर पेंशन व पेंशनरी लाभ दिए जाएं।पुरानी पेंशन बहाल की जाए,65,70 व 75 वर्ष में 5-5% वेतन वृद्धि दी जाए। कोरोना अवधि का 18 माह का डी ए एरियर दिया जाए। राशिकरण कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 11 माह की जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों से आयकर कटौती बंद की जाए।7600 ग्रेड पे के स्थान पर 8700 ग्रेड पे व स्केल दिया जाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रा. संरक्षक इं. जयकरण सिंह, प्रा. सलाहकार इं. एल एन सचान, प्रां. संप्रेक्षक इं.आर सी गुप्ता, उपाध्यक्ष मध्य इं. आर एस यादव, प्रां. सचिव मध्य इं. बी एस तिवारी, इं.अरुण कुमार मिश्रा, इं. अशोक कुमार मिश्रा, इं.ए के राजपूत, मंडल अध्यक्ष इं. सुरेश चंद्र शर्मा, मंडल सचिव इं. सुरेश कुमार वर्मा, मंडल संयोजक जेपीडब्लूसी इं. ए एन द्विवेदी, इं. अनिल कुमार अग्रवाल, इं. अनिल कुमार बाजपेई, इं. उधम सिंह कटियार, जनपद अध्यक्ष इं. एम एन त्रिपाठी, जनपद सचिव इं. अनिल कुमार पांडे, जनपद कोषाध्यक्ष इं. हाकिम सिंह राजपूत, इं. राम प्रसाद, इं. एस डी श्रीवास्तव, इं.ए के गंगवार, इं. विपिन दुबे उपस्थित रहे।
