मसीह समाज के चचों एवं अराधनालयों मे सफाई व्यवस्था व कूड़ा उठाने एवं अतिक्रमण हटाए
कानपुर, प्रत्येक वर्ष कानपुर का मसीह समाज दिसम्बर माह में सभी चर्चा व घरों में किसमस त्योहार को धूमधाम से मनाता आ रहा है। साथ ही प्रभु यीशू मसीह के जन्म की खुशी के अवसर पर पूरे दिसम्बर माह में अलग अलग तिथि में किसमस महोत्सव कार्यक्रमों का भी आयेजन चर्चों में किया जाता है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख चर्च स्थित है, गोविन्द नगर 13 ब्लाक में न्यू इंडिया चर्च आफ गॉड, बर्रा 6 में न्यू इंडिया फुल गोस्पेल चर्च, बारादेवी में स्थित मेथेडिस्ट चर्च, किदवई नगर में सेट थामस चर्च, पनकी में एबीसी चर्च,अशोक नगर में सेंट जेवियर फांसिस चर्च,कल्याणपुर गोवा गार्डन में गुड शेफर्ड चर्च, ग्वालटोली में सी.एन.आई.चर्च,खलासी लाइन में कानपुर पेन्टीकोस्टल चर्च, सिविल लाइंस में मेथोडिस्ट चर्च व असेंबली आफ बिलीवर्स चर्च, बड़ा चौराहा स्थित काइस्ट चर्च व लाल बंगला जे.के. कालोनी वह शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अलग अलग चर्च स्थित है। रामादेवी चौराहा स्थित यूनाइटेड चर्च में चारों तरफ अतिक्रमण और कूड़ा फैला हुआ है और चर्चगेट के सामने ही बड़े बड़े पाइप पड़े है। गोविन्द नगर 13 ब्लाक स्थित चर्च के सामने कूड़ा पड़ा हुआ है, साथ ही सीवर लाइन जाम है, गन्दा पानी भरा हुआ है एवं सड़क टूटी हुई है। न्यू लाइफ फैलोशिप चर्च विनोबा नगर लाल बंगला आराधना प्रार्थना भवन बीबीपुर न्यू इण्डिया चर्च आफ गॉड गल्ला मंण्डी गौवस्ता,चर्च आफ गॉड जे०के० कालोनी, कोयला नगर आदि शहर कई प्रमुख चर्च है।
कि सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर व साफ सफाई व कूड़ा हटाने का आदेश पारित करें,जिससे हम सभी किश्चियन समाज के लोग अपने किसमस पर्व को शांति व हर्ष के साथ मना सके।पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आलविन,पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी ए०बी०सिंह, पादरी सैमसन मसीह, पादरी के०टी० एन्थोनी,पादरी आनन्द मसीह, पादरी इन्द्र कुमार दास इत्यादि लोग रहे!
