कानपुर
चौकी मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर के अंतर्गत दिनांक 11/12/2025 को समय लगभग 13.16 बजे एक अज्ञात पुरुष नाम/पता अज्ञात उम्र लगभग 30 वर्ष iit गेट से 500 मीटर दूरी पर यू टर्न के पास रेलवे लाइन पर मिला था । उपरोक्त घायल को एम्बुलेंस की मदद से PRV 3202 द्वारा हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां दौराने उपचार करीब 10 बजे रात्रि में इसकी मृत्यु हो गई है। उपरोक्त शव के पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु हैलेट अस्पताल भेज दिया गया है। उपरोक्त शव की शिनाख्त पहचान किसी व्यक्ति को होती है तो निम्न नंबरों से संपर्क करें। जांच कर्ता अधिकारी उ0 नि0 अजय प्रताप सिंह (9368558311) थाना बिठूर कानपुर नगर । चौकी इंचार्ज मंधना सौरभ सिंह 9870436566/ प्रभारी निरीक्षक बिठूर 8318298784/एसीपी कल्याणपुर 9454401462.
