कानपुर
पनकी पुलिस ने गस्त कर व्यापारियों को अतिक्रमण न करने की दी हिदायत
पनकी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पनकी धाम चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी पुलिस दल के साथ मुख्य बाजार पनकी पावर हाउस में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ पैदल गस्त करते हुए दुकानदारों को चेताया गया की सड़क तक अतिक्रमण किया गया और यातायात बाधित किया तो विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।
कानपुर प्रभारी निरीक्षक पनकी मनोज सिंह भदौरिया व उप निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी ने क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को देर शाम फ्लैग मार्च किया इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने मुख्य बाजार में व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में आदेश दिया उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि व्यापारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाए जाते हैं तो नगर निगम के साथ मिलकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे प्रभारी निरीक्षक पनकी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि इस पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सायं कालीन गस्त व्यवस्था को मजबूत करना शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराना है पनकी पावर हाउस बाजार में ग्राहकों को बाजार तक आने-जाने में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए ओवर ब्रिज के नीचे लगी दुकानों को तत्काल हटाए जाने को कहा गया यदि दुकानदारों द्वारा ओवर ब्रिज के नीचे लगी दुकानों को नहीं हटाया जाता है तो तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है बाजार में पुलिस की उपस्थिति से ग्राहकों को संतुष्टि मिलते नजर आ रही है वही उप निरीक्षक श्रवण कुमार तिवारी व्यापारियों से चोरी, विवाद रोकने और सुरक्षा बढ़ाने में सहायक सीसीटीवी कैमरा को लेकर जागरूक किया पुलिस की इस अपील से जागरूक होकर गीता गोरखपुर प्रतिष्ठान के संचालक दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर रोड के दोनों छोर तक कैमरे लगवाने का वायदा किया
इस फ्लैग मार्च में प्रमुख रूप से पनकी पुलिस के साथ पनकी शॉपिंग सेंटर के अध्यक्ष विमलेश तिवारी पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा अमित तिवारी, अरुण तिवारी उमाशंकर गुप्ता, बब्बू मिश्रा,श्री नारायण मिश्रा, अज्जू चौरसिया व अन्य व्यापारीगड़ मौजूद रहे
