*विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान मेला का आयोजन (13 व 14 दिसंबर 2025)*

आज स्वामी विवेकानंद विद्यालय, लोधर, मंधना, कानपुर एवं अपना स्कूल (जागृति बाल विकास समिति द्वारा संचालित) के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान मेले का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विज्ञान मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त अध्यापकगण जिस निष्ठा, समर्पण एवं सेवा भाव से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में लगे हुए हैं, वह वास्तव में सच्ची ईश्वर सेवा है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के उत्तम खान-पान, संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है तथा इस दिशा में विद्यालय द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।

जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विज्ञान कक्ष, सामाजिक विज्ञान कक्ष एवं कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रोचक, ज्ञानवर्धक एवं नवाचारपूर्ण मॉडलों की सराहना की।

*बच्चों द्वारा बनाए गए प्रमुख मॉडल*

*विज्ञान कक्ष में*

एयर प्यूरीफायर,

ताप विद्युत संयंत्र,

वर्षा जल संचयन प्रणाली,

पेट्रोल इंजन,

मानव पाचन तंत्र,

जैसे अनेक वर्किंग मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

*सामाजिक विज्ञान कक्ष में*

वायुमंडल की परतें,

दिन-रात की प्रक्रिया,

मानव का विकास,

विषयक मॉडलों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया।

इसके अतिरिक्त सुंदर रंगोली एवं कंप्यूटर कक्ष में प्रदर्शित गतिविधियों ने भी उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया।

*विद्यालय का अभिनव मॉडल*

उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय के संचालन एवं समन्वय में आईआईटी से जुड़े विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो इसे एक आदर्श मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित करता है।

यदि आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े लोग समाज के विकास से सक्रिय रूप से जुड़ते हैं, तो इससे देश के समग्र विकास को नई दिशा मिल सकती है।

विद्यालय संचालन में आईआईटी से डॉ. माधव रंगनाथन, प्रवाल मोहंती एवं विजया रामचंद्रन द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उनके प्रयासों से गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

इस विद्यालय में बच्चों से मात्र ₹100 शुल्क लिया जाता है, जिसे विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरी तरह बच्चों के पोषक एवं संतुलित खान-पान पर व्यय किया जाता है।

विद्यालय द्वारा गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जो समाज के विकास के सफल समन्वयन का एक प्रेरणादायी मॉडल प्रस्तुत करता है।

उन्हें दिलचस्प शिक्षा देकर समाज के सामने लाने की कोशिश की गई। इस विद्यालय में टीचरों और वॉलंटियर्स की मेहनत से बच्चे पढ़ाई में दिलचस्पी लेने लगे और बच्चों का नज़रिया बदला, उन्होंने जागरूकता के बारे में सोचा। आज लोधर के 100% लड़के-लड़कियाँ पढ़ रहे हैं। इस स्कूल के पढ़ाने के तरीके से प्रभावित होकर, बच्चे दूर-दराज के गाँवों से पैदल आ रहे हैं, जो लगभग 5 से 6 km दूर हैं। वर्तमान समय में विद्यालय में लगभग 300 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं |

कार्यक्रम में स्कूल समन्वयक श्री आदित्य, प्रधानाचार्य श्रीमती अन्नपूर्णा दीक्षित सहित विद्यालय के अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *