पत्रकारिता को समर्पित और जुझारू पत्रकार थे मनीष…
-कानपुर प्रेस क्लब में हुई श्रद्धांजलि सभा, पत्रकारों ने उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए, उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और उनसे सीख लेने की बात कही
कानपुर l वरिष्ठ पत्रकार मनीष निगम को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कानपुर प्रेस क्लब में हुई सभा में उन्हें जिज्ञासु और कर्मठ पत्रकार बताया गया l
अमर उजाला के स्थानीय संपादक नीरज तिवारी ने कहा कि मनीष जुझारू, जिज्ञासु और बेहद विनम्र पत्रकार थे l उनके रहते लगता था कि मनीष हैं तो कोई खबर नामुमकिन नहीं है l नेटवर्क गज़ब का था और देर रात तक ख़बरों के अपडेट को जूझते रहते थे l
प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई ने कहा कि मनीष ख़ामोशी से काम करने वाले कर्मठ, ईमानदार और शानदार पत्रकार थे l वरिष्ठ पत्रकार पंकज प्रसून ने कहा कि वह बिस्तर पर पड़े गंभीर बीमार रहते हुए भी गख़बरें अपडेट करते रहते थे l मनोज चौरसिया ने कहा कि उनसे बहुत सीखा, उनकी कमी खलेगी l आदर्श ने कहा कि मनीष के शब्दकोष में न शब्द नहीं था l निन्नी पांडे ने मनीष को समर्पित पत्रकार बताया l प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी ने कहा कि मनीष ने पत्रकारिता को जिया और ज़ब भी अपराध पत्रकारिता की कहानी लिखी, पढ़ी और सुनी जाएगी, मनीष का जिक्र ज़रूर आएगा l इसके पहले मनीष निगम के चित्र पर पत्रकारों ने श्रद्धां सुमन अर्पित किए l मनीष के परिजनों ने भी पुष्प अर्पित किए l दो मिनट का मौन रख मनीष की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई l इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री मोहित दुबे, शिवराज साहू, मयंक मिश्रा, रोहित निगम, गगन पाठक, अमन चतुर्वेदी, दीपक सिंह, रवि शर्मा, अमित चौहान, अभिषेक शर्मा, रामजी पांडे, वरिष्ठ पत्रकार संजय लोचन पांडे, धीरेन्द्र जायसवाल, शैली भल्ला, पुनीत द्विवेदी, गौरव, अजय त्रिपाठी आदि ने श्रद्धांजलि दी l
