
आज 15 दिसम्बर
*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।*
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा भारत की एकता व अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व कृतित्व हम सबके के लिए ,राष्ट्र की एकता अखंडता तथा विकसित भारत के संकल्प के प्राप्ति हेतु सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। सरदार पटेल ने देश की स्वतंत्रता के बाद देश की 565 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत कर अखंड भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतेंद्र पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा,अनुपम मिश्रा,सीमा एमबीए,दीपक सिंह रोहित साहू किरन तिवारी सुनीता गौड़ विधि राजपाल पूनम कंवर, लवली सक्सेना राजन तिवारी, सुमन सक्सेना रवि पांडे ,अनिरुद्ध सेंगर, यश जायसवाल मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।
