पेंशनरों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया देकर लाभ से वंचित न करने की मांग!

 

 

 

कानपुर,’सेवानिवत्त कर्मचारी एवं शिक्षक सम्न्वय समिति एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के सयुक्त तत्वाधान में आज केन्दीय आठवें वेतन आयोग के गठन में टर्मुस एवं रेफरेंस के द्वारा दिसम्बर 2025 तक सेवानिवृत्त कर्मचारी (पेंशनरों) को 01/01/2026 से आठवें वेतन आयोग के लाभों को न दिये जाने के लिए विगत दिनों भारत सरकार द्वारा वित्त संशोधन अधिनियम 2025 को लाकर नियमों में बदलाव कर सरकार एनपीएस की तरह पुराने पेंशनरों को लाभ न देकर इनका उत्पीणन करना चाहती है। जिससे पेंशनरों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाना है, के तहत कानपुर महानगर के पेंशनरों ने जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में एकत्र होकर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए धोर निन्दा किया। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने पेंशनरों को संबोधित किया कि यदि सरकार पेंशनरों को आठवें वेतनमान से वंचित करती है तो पूरे प्रदेश का राज्य कर्मचरी सड़क पर उतर कर पेंशनरों के साथ आंदोलन करेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह न बताया कि पेंशन अब जाग चुका है वो अपने अधिकरो को पहचानता है इसलिए एक जुट हो कर आन्दोलन करने को मजबूर हो रहा रहा है आलइण्डिया ऑफ पेशनर कानपुर के महामंत्री ओ०पी० श्रीवास्तव ने बताया की पेशनरो की समस्या एक समान है 1/01/2026 के पूर्व के सभी पेशनरो को आठवे वेतन आयोग का लाभदिया जाना चाहिये अन्यथा सभी पेशनर संगठन सरकार के विररूद्ध आंन्दोल करने को विवश होगें शिक्षक कर्मचारी नेता राकेश बाबू पाण्डेय ने बताया की पेंशनरो के साथ सेवा निवृत्त शिक्षक आन्दोन करने के लिए बढचढ के हिस्सा लेगे धरना प्रदर्शन के बाद सेवानिवत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बी०एल०गुलाबियां ने ज्ञापन समधित मजिस्ट्रेट को दिया प्रदर्शन मे बी०एल० गुलाबिया, बी०एन० पाल, उमेश सिंह, रविन्द्र कुमार मधुर, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, बेचे लाल कुशवाहा, सरदार इन्द्ररजीत सिंह गिल, रमाकान्त वर्मा,, तारा चन्द्र, कमल अग्रवाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, कु० दीपा सोनकर एड०, राम रानी कटियार, स्नेह लता लाल, विजय बाल्मीकि, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बाका कुसवाल, इत्यादि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *