उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट का प्रान्तीय सम्मेलन 18,19,20 दिसम्बर 2025 आगरा में
प्रतिभाग करने वाले शिक्षक/ शिक्षिकाओं को आने-जाने को जोड़कर पाँच दिन के विशेष अवकाश की स्वीकृति माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा मान्य
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र द्विवेदी जी की अध्यक्षता में अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आजाद नगर केंद्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जिसमें अधिवेशन में शैक्षिक संगोष्ठी का विषय *सुचितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा एवं *मूल्यांकन* है,जो अत्यन्त समीचीन और गम्भीर है।इस विषय पर प्रदेश भर के विद्वत शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा चिंतन और प्रभावी प्रस्ताव पारित किया जाएगा साथ ही कानपुर नगर, देहात एवम उन्नाव से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से प्रतिभाग करने की अपील की गई।बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष एवम जिलामहामंत्री कानपुर नगर अवधेश कटियार, राहुल मिश्रा, जिलाध्यक्ष एवम जिलामहामंत्री कानपुर देहात शैलेंद्र सिंह गौर व जयराम बाबू समेत उन्नाव जिले के पदाधिकारी एवम शिक्षक उपस्थित रहे।
