बार एसोसिएशन पर अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को लगा जागरूकता शिविर
अधिवक्ता कल्याणार्थ योजनाओं की दी जानकारी
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा कानपुर बार एसोसिएशन पर 16 वें वर्ष भी अधिवक्ता कल्याण जागरूकता शिविर लगाया गया।
जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष इन्दीवर बाजपेई ने
कहा कि संघर्ष समिति द्वारा वर्षों से प्रति वर्ष लगाए जा रहे जागरूकता शिविर से अधिवक्ताओं को उनकी सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जाती है और निःशुल्क फॉर्म भी प्राप्त हो जाते है हम अधिवक्ता हितार्थ इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते है।कार्यक्रम संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि है लोग विगत 15 वर्षों से जागरूकता कैम्प लगा रहे है ये 16 वां अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैम्प है हमारा उद्देश्य प्रत्येक अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों को अधिवक्ता कल्याणकारी सभी योजनाओं की जानकारी देना है अधिवक्ता और उनके परिवार को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से कैसे मिलेगा की भी जानकारी शिविर में दी गई । साथ ही सभी योजनाओं के फार्म भी निःशुल्क प्रदान किए जाते है।आज 171 अधिवक्ताओं ने कल्याण निधि योजना की सदस्यता ली 15 अधिवक्ताओं की सदस्यता बहाल कराई गई और 2 अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना और 1 अधिवक्ता वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना के फार्म वितरित किए गए।
।प्रमुख रूप से भानू द्विवेदी डी एन त्रिवेदी राम नवल कुशवाहा पंकज दीक्षित विजय सागर आशीष गुप्ता संजीव कपूर राजेश तिवारी आयुष शुक्ला कंचन पूजा गुप्ता दिव्यता बाजपेई अंकुर गोयल मोहित शुक्ला अनुराग श्रीवास्तव राजेंद्र शुक्ला शिवम गंगवार वीर जोशी इंद्रेश मिश्रा प्रियम आदि रहे।
