*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा पश्चिम जोन के थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित*
आज पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना कल्याणपुर पर पश्चिम जोन के समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा *लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण*, *महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण*, *लूट एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम*,
सघन चेकिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी बनाए जाने, *हिस्ट्रीशीटरों की सतत निगरानी* तथा *वांछित/वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी* सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में *कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने तथा जनसुनवाई को प्राथमिकता देने* के निर्देश भी प्रदान किए गए।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर उपस्थित रहे।
