जीआरपी का मुखबिर तंत्र एक्टिव मोड पर

 

रेलवे ट्रैक से तीन शातिरो को दबोचा

 

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पुलिस उपाधीक्षक दुष्यंत कुमार सिंह की मॉनिटरिंग व दिशा निर्देश के चलाए गए अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में कानपुर सेंट्रल के सभी प्लेटफॉर्मों , सर्कुलेटिंग एरिया , यात्री प्रतीक्षालय व रेलवे के ट्रैक पर चेकिंग अभियान के चलते आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को 1:30 बजे की लगभग मूकबीर की सूचना पर स्टेशन हरीशगंज पुल के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे जूही वार्ड के पास पैदल चेकिंग करने के दौरान तीन शातिर अभियुक्त को रोका और पूछताछ करी जिस पर तीनों अभियुक्तों ने भागने की कोशिश करी जिससे प्रभारी निरीक्षक के साथ पुलिस बल ने आवश्यक बल प्रयोग कर तीनों को गिरफ्तार किया और मौके पर उनके पास से तीन मोबाइल बरामद की जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 165000 है बाकी पूछताछ में उन्होंने बताया की एक अभियुक्त कानपुर का रहने वाला है व दो अलग-अलग जनपदों में रहने वाले है जो ट्रेन में यात्रियों के साथ यात्रा कर छीनैती व लूटपाट करते थे इसके अलावा ट्रेन जब आउटर पर धीमी होने पर खिड़की या ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे यात्रियों को टारगेट कर लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे ।

नईम उर्फ नजीम उम्र 25 वर्ष जो मैनपुरी का रहने वाला है जिस पर आधारित से ज्यादा मुकदमे मैनपुरी कोतवाली से पंजीकृत है , दूसरा अभियुक्त विशाल गिहार भी मैनपुरी में निवास करता है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष इसके ऊपर भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत मैनपुरी , फिरोजाबाद और कानपुर सेंट्रल से है , तीसरा अभियुक्त मनीष उर्फ टीनी की उम्र 21 वर्ष ये भी मैनपुरी में निवास करता है , प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभी पूछताछ करी जा रही है शंका है इनके पीछे किसी बड़े गिरोह में संलिप्त होने की आशंका है ।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम :

 

प्रभारी निरीक्षक भर्ती कानपुर सेंट्रल , उपनिरीक्षक अर्पित तिवारी प्रभारी चौकी चार्ज जाती जिंजर को निरीक्षक विनोद यादव उपनिरीक्षक मूवी कुमार और इससे काम सरोज उपनिरीक्षक मनोज कुमार , हेड कांस्टेबल शिव सिंह , हेड कांस्टेबल विकास , हेड कांस्टेबल रमेश सोनकर , हेड कांस्टेबल हरिपाल यादव , हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार , कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार , कांस्टेबल सतेंद्र यादव , कैलाश कुमार , जीआरपी कानपुर सेंट्रल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *