कानपुर
थाना महाराजपुर स्थित KIT कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक रूम में भीषण आग लग गई।
प्र0नि0 महाराजपुर द्वारा अवगत कराया गया कि केआईटी कॉलेज, रूमा (थाना महाराजपुर) में परीक्षा एवं अध्ययन पद्धति (ऑटोनोमस मोड) को लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (सिटी), उच्च शिक्षा अधिकारी एवं एकेटीयू का चार सदस्यीय दल पहुंचा, वार्ता कर समाधान का प्रयास किया गया परंतु छात्र नहीं माने। इसी दौरान कॉलेज के कॉन्फ्रेंस रूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस बल एवं फायर सर्विस द्वारा शीघ्र काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है, स्थिति सामान्य है।, अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
