कानपुर
सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 12311 से 38 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 15 दिसंबर को मंडल स्तरीय गठित वेंडर ड्राइव टीम द्वारा प्रयागराज मंडल के अंतर्गत की गई। टीम अवैध वेंडरों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान जनरल कोच में एक युवक संदिग्ध हालत में झोला लिए मिला।
पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके झोले से एक ब्राउन रंग का बैग मिला, जिसमें 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां भरी थीं। युवक ने अपना नाम मनीष द्विवेदी (25 वर्ष) निवासी फतेहपुर बताया। उसने बताया कि यह रकम उसके मालिक अभिषेक गुप्ता द्वारा कानपुर में भुगतान के लिए भेजी गई थी, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर युवक को बैग सहित आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां उसकी मौजूदगी में गिनती की गई। बैग में 500 रुपये की 56 गड्डियां (28 लाख), 200 रुपये की 33 गड्डियां (6.60 लाख) और 100 रुपये की 36 गड्डियां (3.60 लाख) मिलीं। मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल बरामद नकद राशि आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर सुरक्षित रखी गई है।
