कानपुरः कानपुर सेंट्रल रेलवे में चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने बड़ी कार्यवाही की है पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेंट्रल के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने अंतर जनपदीय स्तर पर सक्रिय तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।तीनों अभियुक्तों को देर रात 01:30 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के हैरिशगंज पुल के आगे रेलवे पटरी के किनारे, जूही यार्ड की तरफ जाने वाले पैदल रास्ते से चेकिंग के दौरान आवश्यक बल प्रयोग कर

पकड़ा गया गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नईम उर्फ नाजिम, विशाल गिहार, और मनीष उर्फ टिन्नी के रूप में हुई है, ये सभी मैनपुरी जनपद के निवासी है पूंछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्टेशन के आउटर क्षेत्रों में ट्रेनों के धीमा होते ही खिड़की या दरवाजे के नजदीक बैठे यात्रियों के सामान को निशाना बनाकर चोरी छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे वे यात्रियों के साथ यात्रा शुरू करके भी, आउटर क्षेत्र में ट्रेन की गति कम होने पर सामान चोरी करते थे अभियुक्तों के कब्जे से चोरी छिनैती से संबंधित तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब (एक लाख पैंसठ हजार रुपये) है गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जनपदों से जुटाई जा रही है और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *