आज दिनांक 16.12.2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा दक्षिण कार्यालय में सर्कल नौबस्ता व बाबूपुरवा के समस्त चौकी प्रभारियों की मीटिंग आहुत की गई । जिसमें समस्त चौकी प्रभारियों को चोरी / नकबजनी / छिनैती की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए ।
1.चौकी क्षेत्र में स्थित समस्त एटीएम की दिन एवं रात्रि चेकिंग की जाए
2.समस्त बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस की भी चेकिंग की जाए।
3.ज्वेलर्स की दुकान के बाहर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग की जाए।
4. इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी रात्रि गस्त के दौरान अवश्य चेक किया जाए।
5. सभी चौकी प्रभारी रात्रि गस्त के दौरान हूटर / सायरन का प्रयोग अवश्य करें।
6.चौकी क्षेत्र में स्थित नॉनवेज एवं शराब आदि की दुकान रात्रि 10:00 बजे के बाद ना खुलें।
7.वाहन चेकिंग करते समय बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, नंबर प्लेट में छेड़छाड़ किए हुए वाहनों पर विशेष रूप से चेक किया जाए और एमबी एक्ट में निहित प्रावधानों के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए।
8.ऑटो चालकों द्वारा भी टप्पे बड़ी किए जाने की घटनाएं कृत हुई हैं, कोई भी अवैध ऑटो स्टैंड संचालित ना होने पाए । वैद्य रूप से संचालित ऑटो स्टैंड वालों की मीटिंग कर समस्त ऑटो चालकों/ ई रिक्शा का सत्यापन कर सूची रखी जाए।
9.कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों का भी सत्यापन अवश्य कर लिया जाए।
मीटिंग में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण, सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता एवं सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा भी मौजूद रहे।
