कानपुर
कानपुर के जरौली फेस-2 इलाके में बेखौफ नकाबपोश चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया। देर रात हुई इस वारदात में तीन शातिर चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा, फिर भीतर रखी अलमारी को तोड़कर करीब तीन किलो चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।जानकारी के अनुसार, चोर दुकान में रखी तिजोरी को काटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान सड़क पर हलचल होने से घबराकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पूरी चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें नकाबपोश चोरों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।
