जैसे जैसे कोरोना (कोविड 19) केस व मृतकों की संख्या में कमी आती जा रही है वैसे वैसे ही नगर के प्रशासनिक, कर्मचारी गण चैन की सांस लेते नजर आ रहें हैं इसी कड़ी में आज नगर निगम कानपुर द्धारा भैरव घाट में समाज कल्याण सेवा समिति व नगर निगम के कर्मचारियों जो कि पूरे कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर कोविड ग्रसित शवों को ससम्मान अन्तिम संस्कार कराने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया॥ नगर निगम द्धारा कर्मचारियों का सम्मान उनके इस असाधारण कार्य को स्मरणीय करके किया गया
समाज कल्याण सेवा समिति के सचिव पैंथर धनीराम बौद्ध जी ने अपने कर्मचारियों का हौसला अफजाई एवं नगर निगम द्धारा सम्मान करके उन्हें एहसास न होने का परिचय दिया गया कि वो भी हमारे परिवार के सदस्य हैं
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सर्व श्री अपर नगर आयुक्त (नगर निगम), रोली गुप्ता, एस के सिंह (मुख्य अभियंता), आर के पाल(मुख्य अभियंता) , कबरूदीन जी, उमेश पैंथर, राहुल गौतम, बबलू , शुभम कटियार आदि लोग उपस्थित रहे
नगर निगम कर्मचारियों में— राजेश कुमार, शिवम, सुशील कुमार, राम किशोर, अमित निषाद, अरविन्द कुमार, आकाश, विकास, रवि , छेदी,
समाज कल्याण सेवा समिति के कर्मचारियों में—-अज्जू पैंथर, मुकेश कुमार, बृजेश कुमार, मोहित कुमार, रामचंद्र, मस्तराम, राहुल कुमार, कृष्ण कुमार आदि लोगों का सम्मान किया गया