गणतंत्र दिवस पर महिलाओं एवं पुरुषों ने एक दीपक शहीदों के नाम पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया
छावनी के मैकूपुरवा में ३०व३१ जनवरी को लगेगा फ्री नेत्र सवास्थ्य परीक्षण शिविर
कानपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप और हम राष्ट्रीय भष्ट्राचार अपराध मुक्त सगठन उत्तर प्रदेश एवं अनुचर सेवा संस्थान के सयुंक्त बैनर तले अमर शहीद हेमू कालाणी , भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, अमर शहीद विलायती राम कत्याल की मूर्ति पर माला पहनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर एक दीपक शहीदों के नाम पर सगठन के पदाधिकारियों ने समाज सेवी विमला चौहान के नेतत्व मे जलाकर उन को याद किया। उनहोंने कहा कि सगठन पिछले ४ सालों से शहीद कतयाल की मूर्ति पर गणतंत्र दिवस पर उनके पुण्यतिथि व जन्म दिवस पर कार्य कम कर बेसहारा गरीबों को समय समय पर भोजन कपड़े वितरण करता रहता है। बुजुर्गों का समय समय पर जनमानस के सहयोग से निशुल्क सवास्थ्य परीक्षण शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर उन को निशुल्क औषधि उपलब्ध कराती हैं। छावनी क्षेत्र के मैकूपुरवा में पूव सभासद के सहयोग से ३०व३१ जनवरी को निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण आपरेशन शिविर ३४ मैकूपुरवा नरेश कुमार का आवास पर आयोजन कनिका हॉस्पिटल हर्ष नगर के सहयोग से किया जा रहा है शिविर में चिनहित नेत्र रोगियों की निशुल्क मोतियाबिंद, नासूर तिरछापन ,मधुमेह,भेंगापन नाखूना आखों से पानी की शिकायत, धुंधला पन की निशुल्क जांच कर मोतियाबिंद का निशुल्क आपरेशन डाक्टर शरद बाजपेयी के द्वारा बिना टाका बिना चीरा के फेकों विधि से लेस आपरेशन किया जाएगा। नेत्र रोगी अपनी शुगर बी पी की जाच कराकर रिपोर्ट को साथ लेकर २ फोटो आधार कार्ड, शिनाख्ती कार्ड, राशनकार्ड की छाया कापी को साथ लेकर शिविर में अपना पजीकरण कराए।अधिक जानकारी के लिए ८८८७४५७७६५,६३९३२००७६५पर समपर्क कर सकते हैं। दीपक जलाने वाले लोगों में मुख्य रूप से विमला चौहान शाता बाजपेयी, रमेश सिहवानी, सिम पल चौहान,सजय तिवारी, रुबी गुप्त, हा०मो० अहमद गुडडू,सतीश रोचलानी, पकज तिवारी , सजय श्रीवास्तव,मनोज त्रिवेदी, शेखर, परतिभा गुप्त,डाक्टर मो० हासिम असारी,सजय अरोडा, सरिता तिवारी, परदीप गुपता, रमा गुप्त आदिथे।
