कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथीगांव में मंगलवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतका की पहचान अंतिमा यादव के रूप में हुई है, महाराजपुर के हाथीगांव निवासी विनय का विवाह 23 मई 2025 को अम्बेडकर नगर के खतनीपुर गांव अंतिमा उर्फ अन्नू से हुआ था। विवाह को अभी केवल आठ महीने ही हुए थे। पति विनय के अनुसार, घर में उसके माता-पिता, बड़े भाई की बेटी सुमन और पत्नी अंतिमा रहती थीं।परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंतिमा ने सिर दर्द की शिकायत की थी और उसके बाद से बिस्तर पर लेटी हुई थी। भतीजी सुमन ने उसे चाय बनाकर पिलाई और फिर नीचे चली गई। इसके बाद विनय भी भैंसों को बांधने के लिए ट्यूबवेल चला गया।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे भतीजी सुमन ने विनय को फोन कर बताया कि चाची कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही हैं। जब दरवाजे की कुंडी तोड़कर देखा गया, तो अंतिमा कपड़े के टुकड़े के सहारे पंखे के कुंडे से लटकी हुई मिलीं।परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
सरसौल चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
