गणतंत्र दिवस पर शहीद कैप्टन अभिषेक मिश्रा की स्मृति पर माला अर्पण की
कानपुर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर पर देश की सुरक्षा करने वाले बलिदानी कैप्टन अभिषेक मिश्रा शहीद हो गए जिनकी स्मृति चंद्रा बिहार श्याम नगर कानपुर में स्थित है स्मृति पर माता राजलक्ष्मी आनरेसी फ्लाइंग ऑफिसर संतोष कुमार मिश्रा बड़े भाई अविनाश मिश्रा पुष्प भेंट किए। स्वर्गीय कैप्टन अभिषेक मिश्रा की मां ने कहा कि मेरा बेटा देश की सुरक्षा के लिए शहीद हो गया मुझे गर्व है उपस्थित सभी फौजियों ने सलामी दी! अरविंद यादव पीके ने कार्यक्रम का संचालन किया। सपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने अपनी जान गवाही उनको श्रद्धांजलि साथ-साथ कहा कि देश में मर मिटने वाले जांबाज सिपाही वीर अब्दुल हमीद ने इतिहास रच दिया दूसरे मजहब का आदमी हमारे देश की सलामती के लिए खुद को निछावर कर दिया देश प्रेम से बढ़कर कोई प्रेम नहीं होता ना जात ना धर्म। कैप्टन आर गुप्ता फ्लाइट लेफ्टिनेंट वी के तिवारी अरविंद यादव पीके, विपिन यादव केपी तिवारी पी डी तिवारी बरनवाल केपी तिवारी सूबेदार छत्रपाल वर्मा अनिल कुमार पांडे शिवकुमार शुक्ला सचान सुशील रणवीर सचान राजेश भदौरिया आदि लोग रहे।
