एकता सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन

 

20 मुस्लिम 6 हिंदू जोड़ो का अपनी अपनी रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न

 

कानपुर सद्भावना का संदेश देने के लिए संगठन द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बताते चले की बहुत ही गर्व की बात है कि पश्चिम बंगाल जमीअतुर राईन, अपने अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्री सोहराब राईन के नेतृत्व में एक भव्य सामूहिक विवाह ( इज़्तिमाई शादी) कार्यक्रम का आयोजन किया । इस सामूहिक विवाह समारोह में खास बात यह रही की जहां पश्चिम बंगाल जमीअतुर राईन ने हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों के विवाह का कार्यक्रम किया इस अनूठे और ऐतिहासिक कार्यक्रम में, 20 मुस्लिम जोड़ों का इस्लामी शरिया के अनुसार निकाह किया गया, साथ ही साथ 6 हिंदू जोड़ो का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। पश्चिम बंगाल में हुए इस भव्य आयोजन में शिरकत करने के लिए कानपुर एवं लखनऊ से पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम रोल अदा किया! जिनमें मुख्य रूप से

ऑल इंडिया जमीअतुर राईन के अध्यक्ष शमशाद आलम राईनी ऑल इंडिया जमीअतुर राईन के कोषाध्यक्ष मो मोईन राईनी, ग़ुफ़रान शाहीन, डॉ.अमानुल्लाह उर्फ ​​बाबर राईन, उमर फारूक राईन, अमीरुल हक राईन, डॉ. फरमान राईन, नकी इमाम राईन,बिहार की टीम,अबू शमा राईन आईआरएस, जीएसटी कमिश्नर छत्तीसगढ़, सलाम बागबान पुणे महाराष्ट्र,अब्दुर रहमान राईन गुजरात के अध्यक्ष जमीयतुर राईन अपनी टीम के साथ, मो बिलाल जनरल सचिव कानूनी सलाहकार मोहम्मद तबरेज़ इकबाल राईनी,उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम राईनी, उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन के महासचिव मोहम्मद हसीन राईनी, उत्तर प्रदेश जमीअतुर राईन के सरपरस्त कमरुलज़मा राईनी,पश्चिम बंगाल जमीअतुर राईन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब राईनी पश्चिम बंगाल जमीअतुर राईन के महासचिव मोहम्मद बिलाल का मानना ​​है कि इस तरह की पहल सामाजिक बंधनों को मजबूत करती है और सभी समुदायों के लोगों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *