थाना बर्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/2026 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस से संबंधित दुकान में *चोरी के प्रकरण में* थाना बर्रा पुलिस द्वारा *ऑपरेशन त्रिनेत्र* के अंतर्गत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 28.01.2026 को एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को बर्रा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन, ₹700 नकद तथा घटना में प्रयुक्त *लोहे की रॉड* बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/317(5) बीएनएस की वृद्धि की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय एवं बाल अपचारी को माननीय किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
2026-01-28
