AI विषय पर छात्राओं एवं शोधार्थियों ने किया ज्ञानार्जन
दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना निगम एवं मुख्य वक्ता डॉ सौरभ अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर प्रो अर्चना वर्मा जी द्वारा किया गया ।
HBTU से पधारे मुख्य वक्ता डॉ सौरभ अग्रवाल जी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि वर्तमान युग डिजिटल युग है। आज समाज में कोई भी क्षेत्र AI से परे नहीं है। उन्होंने ने बताया कि AI छात्राओं एवं शोधकर्ताओं को उनके मार्गदर्शन में कितनी मदद करता है, उनकी रुचि के हिसाब से उन्हें पढ़ने का किस तरह से अवसर प्रदान करता है, AI हमारे लिए कितना लाभदायक है और कितना हानिकारक है इन विषयों पर ज्ञानवर्धक चर्चा की ।कार्यक्रम की संयोजक डॉ शिखा खरे द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आईटी विभाग अध्यक्षा ज्योत्स्ना पांडे द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभागिता की ।इस कार्यक्रम में आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर प्रो. सुगंधा तिवारी ,नेक कॉर्डिनेटर प्रो. अलका श्रीवास्तव, चीफ प्रॉक्टर प्रो.अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. अंजली श्रीवास्तव, प्रो.पप्पी मिश्रा, रचना प्रकाश, प्रो. निवेदिता टंडन ,प्रो. शुभ्रा राजपूत ,प्रो.अर्चना दीक्षित, डॉ. दीप्ति शुक्ला, डॉ ज्योति दीक्षित, डॉ संचिता लक्ष्मी, डॉ हिना अफशा रही ।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र कुमार जी एवं कॉलेज की समस्त प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
