*दिनांक 28.01.2026 को बार काउंसिल चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष* एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से *पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल* द्वारा मतदान स्थल एवं उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान *पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों* के साथ मतदान स्थल का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा बलों की तैनाती तथा संवेदनशील स्थलों का गहन अवलोकन किया गया। इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण सतर्कता, निष्पक्षता एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु प्रभावी एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
