कानपुर
स्वर्ण समाज का अनोखा विरोध: UGC के खिलाफ सिर मुंडवा कर दिया सख्त संदेश
कानपुर। UGC-NET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर देश भर में विद्यार्थी और युवा सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी कड़ी में कानपुर के कल्याणपुर इलाके में स्वर्ण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा और चौंकाने वाला तरीका अपनाया। समाज के सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से सिर मुंडवाकर (नौभार) सरकार और UGC के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। अगर सरकार ने UGC-NET मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कराई और छात्रों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में वे और सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगला कदम ‘तेरहवीं’ (मृत्यु भोज) का कार्यक्रम आयोजित करने का हो सकता है, जो एक गहरी सामाजिक असंतोष की निशानी है।
भरत शुक्ला, प्रदर्शनकारी ने कहा कि”यह सरकार के प्रति हमारे विश्वास का ‘नौभार’ (मुंडन) है। जब व्यवस्था विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी, तो समाज का विरोध तो होगा ही।”
अतुल त्रिवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि”यह विरोध शैली पारंपरिक है और समाज की गहरी पीड़ा को दर्शाती है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।”
कानपुर में यह अनोखा प्रदर्शन बताता है कि UGC-NET मामला अब सिर्फ छात्रों तक सीमित न रहकर व्यापक सामाजिक आक्रोश का रूप ले रहा है।
