सेंट्रल स्टेशन के पास संयुक्त टीम ने दबोचे दो तस्कर, 14 लाख का गांजा मिला

… 28.623 किलो गांजा बरामद

कानपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन परिसर में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 28 किलो 623 ग्राम गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई 28 जनवरी 2026 को निरीक्षक कानपुर सेंट्रल एस.एन. पाटीदार एवं निरीक्षक जीआरपी कानपुर ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ कानपुर सेंट्रल, सीआईबी कानपुर तथा जीआरपी कानपुर सेंट्रल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी, तभी हैरिसगंज पुल के पास पीठ पर पिठ्ठू बैग लटकाए दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए। रोककर पूछताछ करने पर दोनों घबरा गए, जिससे संदेह और गहरा गया।

तलाशी लेने पर दोनों के बैग से टेप से सील किए गए कुल 22 बंडल बरामद हुए। बंडलों को खोलकर जांच की गई तो उनमें गांजा पाया गया। वजन कराने पर कुल 28 किलो 623 ग्राम गांजा बरामद होने की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गौतम राय निवासी पटना (बिहार) और महेश अहिरवार निवासी टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) बताए।

दोनों आरोपियों को जीआरपी थाना कानपुर सेंट्रल ले जाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर से चोरी-छिपे सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर लाते थे और कानपुर व आसपास के क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *