भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि 6 फरवरी तक करेंगे नियमित प्रवास

 

गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिलेगी गति

 

कानपुर भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि 6 फरवरी तक अपने-अपने आवंटित जिलों, विधानसभाओं और बूथों पर नियमित प्रवास करेंगे। यह निर्देश आयोजित भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टोली की बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता ने दिए। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत पार्टी के किसी भी श्रेणी के पदाधिकारी को जहां भी दायित्व दिया गया है, वहीं रहकर निरंतर प्रवास करना अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पदाधिकारी घर-घर संपर्क कर प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत संवाद करें और साथ ही अधिक से अधिक नव मतदाताओं को जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान संगठन की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि 6 फरवरी तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका कोई भी युवा मतदाता बनने से वंचित न रह जाए। उन्होंने सभी जिला प्रवासियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल अपने-अपने आवंटित जिलों में पहुंचकर प्रवास प्रारंभ करें और प्रतिदिन की प्रगति की निगरानी करें।श्री पाल ने यह भी कहा कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 52 विधानसभाओं में जहां-जहां कंट्रोल रूम अभी तक नहीं खुले हैं, वहां तत्काल कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं, ताकि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सतत निगरानी और समन्वय प्रभावी रूप से किया जा सके।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी को कानपुर उत्तर तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी को कानपुर दक्षिण में जिला प्रवासी के रूप में नियमित प्रवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें और संगठनात्मक अनुशासन के साथ समयबद्ध लक्ष्यों को पूरा करें।बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता पवन प्रताप सिंह वीरेंद्र तिवारी आलोक शुक्ला पवन पांडे अमित परिहार महेंद्र प्रताप सिंह हरिओम भदौरिया रामू चंदेल शोभा श्रीवास्तव सरिता श्रीवास्तव रश्मि श्रीवास्तव अर्शी सुल्तान आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *