दृष्टिदिव्यांग छात्रों छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया
कानपुर, हर वर्ष की तरह नेहरू नगर अंध विद्यालय में दिनांक 26/01/2026 को प्रातः 10:00 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार विधायक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र कानपुर नगर के करकमलो द्वारा किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के दृष्टिदिव्यांग छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए जैसे- धरती सुनहरा अंबर नीला, देश मेरा रंगीला आदि।तत्पश्चात इन्द्रजीत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर सम्मान किया गया| आये हुए सभी अतिथियो का सम्मान प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह के द्वारा किया गया| तत्पश्चात मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार द्वारा दृष्टिदिव्यांग छात्रों को आशीष वचन दिए| तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित विजेता टीम को 1001/- रुपए शील्ड तथा उपविजेता टीम को 550/- रुपए शील्ड से पुरस्कृत किया गया और गोकुल कुमार को नेशनल क्रिकेट प्लेयर चुने जाने के अवसर पर प्रधानाचार्य ने 1000/- रूपए से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पवन गुप्ता (अशोक नगर पर्साद वार्ड न० 37,विजय नारायण,मुकेश सिंह, अतुल गुप्ता समाजसेवी, सुरेश गुप्ता सदीप पासवान समस्त शिक्षक /शिक्षिकाएं समस्त स्टाफ समस्त पूर्व एवं वर्तमान छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए |
