55 यू पी बटालियन एन सी सी के सिविल लाईन मुख्यालय मे भारत का 77 वाँ गणतन्त्रदिवस धूम धाम से मनाया गया ।
कानपुर, सूबेदार मेजर राम कुमार के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया,राष्ट्रीय ध्वज को एन सी सी यूवा कैडेट्स और एलुमेनी डॉक्टर परवेज अख्तर एलुमेनी मीनाक्षी सिंह एलुमेनी लखन कुमार शुक्ला व सैन्य अधिकारियों ने शस्त्र सलामी दी और राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रगान गाया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी अनवार अहमद को विशेष सेवा के लिए सव्तंत्र्ता के 77 वीं वर्षगांठ पर सेवा मेडल दे कर सम्मानीत किया गया ।17 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी के कर्मवीर सूबेदार मेजर देवेन्द्र लाल जी को सैन्य सेवा,एन सी सी सेवा मे कुशल नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं उनकी सेवाओ के लिए रक्षामंत्रल्य द्वारा प्रमोशन दिया गया ।
देवेन्द्र लाल को कमानड़ींग ऑफिसर कर्नल नीरजनीरज नथानी और एडम ऑफिसर मेजर इंदू मिश्रा ने रैंक लगा कर लेफ्टिनेंट देवेन्द्र लाल को बधाई दी इस अवसर पर मुख्य भूमिका में सूबेदार इलियास साहब एलुमेनी डॉक्टर परवेज अख्तर एलुमेनी लखन कुमार शुक्ला जी व एलुमेनी मीनाक्षी सिंह रहे ।
