सपा ने विधानसभाओ की बैठक कर पी डी ए पर दिया जोर
बैठक में विदेशी उत्पाद का विरोध कर छोटे कामगारों के देशी उत्पादन को महत्व दिया जायेगा
युवाओं को क्रेडिट लोन में बैंको द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा
कानपुर समाजवादी पार्टी महानगर के गोविन्दनगर, आर्यनगर, सीसामऊ, किदवई नगर, कैंट विधानसभा क्षेत्र के पीडीए (PDA) थिंक-थैंक के प्रमुखों की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 4 बजे सपा हाल 7- नवीन मार्केट परेड में आहूत हुई। सपा अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा पीडीए का बढ़ता प्रभाव देखकर भाजपा मंत्री समाजवाद का पाठ पढ़ाकर जनता को गुमराह कर रहे है जिसका जवाब 2027 में जनता सपा पीडीए सरकार बनाकर दे देगी।
अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने सम्बोधन में कहा कि छात्रों को आज जिम्मेदारी डाली गयी कि प्रत्येक पीडीए परिवार पहुंचकर भाजपा सरकार की, जन विरोधी तथा बेरोजगारी, तथा उद्योगों को महत्व देकर, उदारीकरण का बढ़ावा देकर देश के छोटे उद्योगों को बर्बाद किया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी में आक्रोश है। इसलिये सपा पीडीए अब लघु उद्योगों तथा कामगारों के हाथ से निर्मित वस्तुओं को अपनाने तथा विदेशी सामानों का विरोध किया जायेगा। क्योंकि बेरोजगारी रोकने में भाजपा असफल रही है।
अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने सम्बोधन में कहा कि बैंको द्वारा क्रेडिट लोन युवाओं को देकर, नियम से हटकर वसूली में उत्पीड़न किया जा रहा जिससे अब तक 6 हजार से अधिक युवा त्रस्त होने के कारण आत्महत्या कर रहे है जिसको सपा ने गम्भीरता से लिया है। और इसके लिये सपा पीडीए पूरा आकलन कराकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को रिपोर्ट देंगे और आन्दोलनात्मक कदम इंटर की परीक्षा के बाद तय किये जायेंगे।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,महेन्द्र सिह, रजत मिश्रा, अरमान खान, जस्वेन्द्र निषाद, गुड्डू यादव, साकिब अब्बासी, प्रवीण मिश्रा, प्रीतम बक्सी,मोनू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
