*पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री एस. एम. कासिम आबिदी के द्वारा आज एसआर पत्रावली एवं उससे संबंधित अपराधों* के संबंध में समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

 

समीक्षा के दौरान लंबित एवं प्रचलित प्रकरणों की गहनता से जांच की गई। महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एसआर पत्रावली से संबंधित सभी अपराधों में विवेचना पूर्णतः निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं समयबद्ध रूप से की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता अथवा अनुशासनहीनता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक स्तर पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करे साथ ही एसआर पत्रावली से संबंधित अपराधों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए तथा समस्त प्रकरणों का विधिसम्मत एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

 

इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *