राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और त्याग के प्रतीक के रूप में याद किए जाएंगे लाला जी
कानपुर।आज लाला लाजपत राय जी की जयंती पर कानपुर महानगर कांग्रेस द्वारा यूको बैंक चौराहा लाजपत नगर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए और लाला लाजपत राय अमर रहें के नारे लगे।अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता की रही और संयोजन संचालन दीपक धवन का रहा।
अध्यक्षता कर रहे कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि लाला लाजपत राय जिन्हें “पंजाब केसरी” कहा जाता है का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था और 17 नवंबर 1928 को साइमन कमीशन के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने के बाद निधन हो गया था।वे आज़ादी के लिए लाल–बाल–पाल तिकड़ी (लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन पाल) के प्रमुख नेता थे।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि लाला जी सदैव राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और त्याग के प्रतीक के रूप में याद किए जाएंगे।पूर्व अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि साइमन कमीशन का दिलेरी से विरोध करने वाले प्रथम पंक्ति के स्वतंत्रता सेनानी थे।संचालन संयोजन दीपक धवन का रहा।
महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, दीपक धवन,हरप्रकाश अग्निहोत्री,अमनदीप गंभीर लवी,प्रतिभा अटल पाल,अनिल यादव,श्याम देव सिंह,सैमुअल लकी सिंह,राकेश साहू,राम शंकर राय,राजेश सविता,जमील अख्तर,विजय शाह,मानेश दीक्षित,बृजेश गुप्ता,ए के शुक्ला,ए के द्विवेदी,अम्बरीष सक्सेना,लोकेश शुक्ला,संदीप सेठी,अरविंद शुक्ला,दिनेश त्रिवेदी,मनोज दुबे,विजय त्रिवेदी, प्रभात मिश्रा,दिनेश चौधरी,आनंद शुक्ला,अजय त्रिपाठी आदि थे।
